पहनकर बहुरंगी परिधान
धरा करती किसका आह्वान ?
भ्रमर लाये किसका संदेश
तितलियां देतीं क्या निर्देश ?
सुरभि आप्लावित वातावरण
दे रहा किसको आमंत्रण ?
पवन की गति होती क्यो मंद
कर रहा बोझिल क्या मकरंद ?
पत्र पुष्पों की बंदन वार
लगी क्यो वन उपवन के द्वार ?
कोकिला ले कर पंचम तान
कर रही किसका गौरव गान ?
पाँवों से सिर तक खिला पलाश
छलकता किसके प्रति उल्लास ?
किसलिए बौराया है आम
कर रहा झुक-झुक किसे प्रणाम ?
छा रहा चहु दिशि नव जीवन
भला किसका यह अभिनंदन ?
अतिथि वह कौन अनूप विशिष्ट
स्वयम वसुधा सुंदरि का इष्ट ,
व्यक्त करने आदर , अनुराग
बिछाया पथ पर राग पराग
हुआ मन भी वासंती आज
आ गये सचमुच क्या ऋतुराज ?
,
धरा करती किसका आह्वान ?
भ्रमर लाये किसका संदेश
तितलियां देतीं क्या निर्देश ?
सुरभि आप्लावित वातावरण
दे रहा किसको आमंत्रण ?
पवन की गति होती क्यो मंद
कर रहा बोझिल क्या मकरंद ?
पत्र पुष्पों की बंदन वार
लगी क्यो वन उपवन के द्वार ?
कोकिला ले कर पंचम तान
कर रही किसका गौरव गान ?
पाँवों से सिर तक खिला पलाश
छलकता किसके प्रति उल्लास ?
किसलिए बौराया है आम
कर रहा झुक-झुक किसे प्रणाम ?
छा रहा चहु दिशि नव जीवन
भला किसका यह अभिनंदन ?
अतिथि वह कौन अनूप विशिष्ट
स्वयम वसुधा सुंदरि का इष्ट ,
व्यक्त करने आदर , अनुराग
बिछाया पथ पर राग पराग
हुआ मन भी वासंती आज
आ गये सचमुच क्या ऋतुराज ?
,