ईश्वर ने नहीं किया है यह वादा
ईश्वर ने नहीं किया है ये वादा
किआकाश रहेगा सदैव नीला,
कि जीवन के हर पथ पर मिलेंगे,
तुम्हें फूल ही फूल बिछे हुए .
यह नहीं कहा कि,
सूरज कभी ओझल न होगा,
तुम्हारी दृष्टि से,
और न कभीअतिवृष्टि का प्रकोप,
झेलना पड़ेगा तुम्हे.
यह भी नहीं कि दुःख से अनछुए रहकर
केवल आनंद में रहोगे सदैव लिप्त
और पीड़ा का अनुभव किये बिना ही
महसूस कर लोगे उस से मुक्त होने पर
मिलने वाला सुख
किन्तु दिया है यह आश्वासन ,
कि मिलती रहेगी तुम्हे दिन भर,
काम करते रहने की ऊर्जा
और थक जाने पर पाओगे
विश्राम के लिए लम्बी रात
कि जीवन- पथ पर अन्धकार तो मिलेगा
यदा,कदा अवश्य ही
किन्तु प्रकाश भी रहेगा
दिखाने के लिये रास्ता
हमेशा , आस-पास .
1 comment:
HINDI TRANSLATION OF A POEM COMPOSED BY DR APJ ABDUL KALAM
Post a Comment